Friday, August 29, 2025

कच्चा रिहायशी मकान गिरने से बाल-बाल बचे घर के स्वामी

कच्चा रिहायशी मकान गिरने से बाल-बाल बचे घर के स्वामी

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

खुटहन जौनपुर 23 फरवरी खुटहन थाना क्षेत्र ग्राम सभा गभिरन में रात के लगभग 2:00 बजे अचानक कच्चा मकान गिर जाने से मकान स्वामी सहित पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है

  •  संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय भारत राम माता स्वर्गीय विमला देवी ग्राम गभीरन पोस्ट रानीपुर तहसील शाहगंज जौनपुर का मूल निवासी है जिनकी माली स्थिति बहुत ज्यादा सही नहीं है दुकान में नौकरी करके अपना जीवन यापन करते बीती रात लगभग 2:00 बजे अचानक उनका कच्चा मकान गिर जाने से परिवार में बच्चे और पत्नी बाल-बाल बच गए मकान गिर जाने से मकान में रखा खाद्य सामग्री वह घरेलू सामान सब टूट कर चकनाचूर हो गया भुक्तभोगी अब खुले आसमान में रहने को मजबूर है गनीमत यही रहे कि इस मकान गिरने से कोई घायल नहीं हुआ सब बाल-बाल बच गए संजय कुमार को आस है कि काश उनका भी घर पक्का होता तो आज यह नौबत ना आती

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir