Friday, August 29, 2025

काशी दर्शन डीयू महिला महाविद्यालय मेहंदी गंज

काशी दर्शन डीयू महिला महाविद्यालय मेहंदी गंज वाराणसी के छात्रों ने मेहंदी गंज से लेकर तहसील ब्लॉक एवं गांव गांव मतदाता जागरूक रैली निकालकर लोगों को अपने वोट के अधिकार के बारे में बताया और लोगों से अपील किया कि आप लोग अवश्य वोट करें और अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करें जिसमें काशी दर्शन डीयू महिला महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीमती उषा patel पत्नी दूधनाथ सिंह एवं जिला अध्यक्ष BDC संघ अनिल कुमार पटेल के अध्यक्षता में सभी अध्यापक गण के साथ जिसमें डॉ रीता पटेल डॉ सुरेंद्र वर्मा श्रीमती पूनम सिंह श्री सुजीत कुमार यादव श्री गोपेश सिंह पटेल श्री रंजीत कुमार सिंह श्री रामबली श्री धर्मेंद्र कुमार कनौजिया श्रीमती माही विश्वकर्मा आदि लोग आदि लोग सम्मिलित हुए इसमें लोगों से अपील किया गया की जाति धर्म से हटकर राष्ट्र के विकास के लिए कोट करें और आपसी भाईचारा एवं प्रेम बना कर लोकतंत्र के पर्व में भाग लें ताकि देश में शांति एवं खुशहाली बना रहे जय हिंद जय भारत भारत माता की जय वंदे मातरम।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir