Friday, August 29, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार मंत्री प्रेमसहाय टेकाम ने घोरावल बिधान सभा के दर्जनों गावों में सम्पर्क कर काग्रेस प्रत्याशी बिन्देश्वरी सिंह राठौर के पक्ष में मागा समर्थन

छत्तीसगढ़ सरकार मंत्री प्रेमसहाय टेकाम ने घोरावल बिधान सभा के दर्जनों गावों में सम्पर्क कर काग्रेस प्रत्याशी बिन्देश्वरी सिंह राठौर के पक्ष में मागा समर्थन

सोनभद्र

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य स्कूल शिक्षा आदिम जाति मंत्री डॉक्टर प्रेम सहाय टेकाम ने दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर घोरावल प्रत्याशी बिंदेश्वरी सिंह राठौर के पक्ष में मांगा जनता का समर्थन और भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर हम अपने बचन निभाएंगे साथ में हरिहर यादव खलील भाई रहे जनसम्पर्क खैरपुर कुतुलपुर गौरही लोहरा बट्ट गाँव कम्हरिया मदैनिया आदि गावों में जन सम्पर्क किया गया मदैनिया जन सम्पर्क के दौरान रविकान्त त्रिपाठी इन्द्रजीत शुक्ल कृष्ण कुमार त्रिपाठी प्रभाकर त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे वही सवाल जबाब में मंत्री जी ने बताया कि सम्पर्क के दौरान जनता जनार्दन का समर्थन व प्यार मिल रहा है!

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir