Friday, August 29, 2025

भाईचारे के साथ मनाएंहोली व शब ए बारात: राजकुमार त्रिपाठी सोनभद्र

भाईचारे के साथ मनाएंहोली व शब ए बारात: राजकुमार त्रिपाठी सोनभद्र । जनपद के चोपनथाना परिसर मे सोमवार की सांय सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे सम्भ्रान्त लोगों की मौजूदगी मे आगामी त्योहार होली व शब ए बारात को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल मे मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्दिजीवियो को सम्बोधित करते हुए सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी ने होली व शब ए बारात के त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की और कहा कि होली व शब ए बारात का त्योहार भाईचारे के लिए होता है ना कि नफरत पैदा करने के लिए।उन्होंने आगे कहा कि होली के दिन शराब की सभी दुकाने बंद रहेंगी और होलिका दहन कार्यक्रम को भी शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की बात कही।वही रंगों के त्योहार होली मे माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी ,नरसिंह त्रिपाठी,राजन जायसवाल,व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन, लवकुश भारती ,हाजी ग्यासुद्दीन,आमील बेग,दीना सेठ,सभासद कुशल सिंह, दिपू शर्मा, ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण गुप्ता, असलम ,सत्यदेव पाण्डेय व गुरमा चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir