Friday, August 29, 2025

बट्ट ग्रामसभा में सुग्रीवानंद महाराज के नेतृत्व में तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति का गठन ।

बट्ट ग्रामसभा में सुग्रीवानंद महाराज के नेतृत्व में तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति का गठन ।

(मधुपुर /सोनभद्र अजय कुमार सिंह)

तेजस्वी संगठन के अनुसर्गिक संगठन तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम द्वारा आज बट ग्रामसभा में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता परम पूज्य सुग्रीवानंद महाराज एवं कृष्णा कुमार सिंह के द्वारा संचालन किया गया बैठक में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जिसमे तेजस्वी संगठन के समाज कल्याण की योजनवो के बारे में चर्चाये की गई। एवं ग्रामवासी संगठन के कार्य से अत्यंत प्रभावित हुये। इस बैठक में महाराज के निर्देशन में तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति हेतु 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें कृष्णकुमार सिंह को अध्यक्ष एवं अतुल कुमार सिंह को प्रबंधक राम आशीष सिंह को कोषाध्यक्ष, राम धीरज सिंह व्यवस्थापक, अमरनाथ सिंह उप व्यवस्थापक, ओम प्रकाश सिंह महासचिव, सुरेश सिंह सचिव, शशिदर्शन सिंह, कैलास नाथ विश्वकर्मा, ब्रह्मानंद शुक्ला, संतोष आत्मा सिंह, रामसजीवन यादव, रामपति मौर्य, संजय सिंह पटेल, ऋषि कुमार सिंह, जय संकर सिंह, राम धीरज यादव, जवाहिर यादव, चंद्रधारी मौर्य को सदस्य बनाया गया। तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति द्वारा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के समीप श्री हनुमान मंदिर निर्माण का निर्णय ग्रामवासियों के सहयोग से किया जायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir