Friday, August 29, 2025

रुद्राक्ष प्राकृतिक उपचार अब काशी में …

प्रेस विज्ञप्ति
25th Feb.22

रुद्राक्ष प्राकृतिक उपचार अब काशी में …

विश्वविख्यात धार्मिक नगरी काशी में पहली बार रुद्राक्ष प्राकृतिक उपचार के माध्यम से जनमानस की अनेकानेक समस्याओं का समाधान किया जायेगा…
काशी की आध्यात्मिक संस्था
M/s DIVINEE ASSTITVA के निदेशक श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने बताया कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से संपूर्ण भारतवर्ष में तथा अंतरास्ट्रीय स्तरपर रुद्राक्ष प्राकृतिक उपचार के माध्यम से आमजन की विभिन्न समस्याओं जैसे स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या, नौकरी, पेशा एवं व्यवसाय में बाधाओं से निजात , व्यापर में बढोत्तरी तथा विभिन्न तरह की समस्याओं से उबारने में अत्यंत प्रभावशाली रहा है…
साथ ही यह संस्था क्रिस्टल, पारद एवं रत्नो के माध्यम से भी जनमानस को प्रभावशाली समाधान देते हैं

श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने बताया कि काशी में संस्था के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर महमूरगंज , बैंक कॉलोनी स्थित कार्यालय पर आगामी
२८ फरवरी को सायं ५:३० PM पर संगोष्ठी एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं I इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली पांच विभूतियों को ‘ काशी अस्तित्व ‘ सम्मान से अलंकृत किया जायेगा I
प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पंडित सुखदेव मिश्र जी के नेतृत्व में पंचनाद का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तबला, सितार, सरोद, वायलिन एवं पखावज के बीच अद्भुत जुगलबंदी की प्रस्तुति होगी I सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्कॉलर, काशी की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री अदिति चटर्जी द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की जाएगी I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विवेक चैतन्य जी महाराज, पीठाधीश्वर भारत माता मिशन एवं राष्ट्रीय संरक्षक वैदिक फाउंडेशन , काशी तथा विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती मीना चौबे जी होंगी I कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम की अध्यक्षा महाराजकुमारी डॉ. कृष्णप्रिया सिंह जी करेंगी I

भवदीय
शैलेन्द्र सिंह
निदेशक

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir