Friday, August 29, 2025

रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, पांपी में बच्चों द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक

रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, पांपी में बच्चों द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक

-ग्राम प्रधान नागेन्द्र मौर्य ने झण्डी दिखा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया प्रारंभ

करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)

 ‘आपका मत-आपकी कीमत, लोकतंत्र की किस्मत।,’पहले मतदान, बाद में जलपान।,’आज वचन है मेरा- हम वोट डालने जाएंगे, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पांपी स्थिति रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, सोनभद्र में किया गया ग्राम प्रधान नागेन्द्र मौर्य ने विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

प्रधानाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घर जाकर अपने आस-पास के वोटरों को नारों के माध्यम से (‘आपका मत,आपकी कीमत,लोकतंत्र की किस्मत।,’पहले मतदान,बाद में जलपान।,’आज वचन है मेरा हम वोट डालने जाएंगे, वोट डालकर महापर्व को हर्सोल्लास मनाएंगे।’ वोट डालना हमारा अधिकार,शत-प्रतिशत हो जब मतदान, लोकतंत्र की बढ़ेगी शान) सोच समझ कर वोट देने के लिए प्रेरित करें।

प्रधानाचार्य श्री पांडेय ने विधान सभा निर्वाचन -2022में शत-प्रतिशत मतदान हेतु विद्यालय के छात्र/छात्राओं के माध्यम से सभी मतदाताओं को बढ़ -चढ़ कर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की। पहली बार वोट डालने जा रहे वोटरों को मतदान के महापर्व को समझाते हुए उत्साह पूर्वक वोट देने के लिये प्रेरित किया और नोटा के बारे में भी विस्तार से बताया।

विद्यालय में उपस्थित सभी को मतदान करने के लिये शपथ दिलवाई गई ।वोट डालकर महापर्व को हर्सोल्लास मनाएंगे। ‘शत-प्रतिशत हो जब मतदान,

लोकतंत्र की बढ़ेगी शान ) आस पास के लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में शेफाली गुप्ता, अर्चना तिवारी, वैष्णवी,अर्चना, अनामिका, संजना, समीना, आरती, शिवम पांडेय, प्रकाश शुक्ल, जितेन्द्र शुक्ल समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir