Friday, August 29, 2025

सुनो भईया भूल न जाना वोट देने जरूर जाना। अपना फर्ज निभाना है वोट देने जाना है जैसे नारे लगाकर

देश मे सम्पन्न होने वाले विभिन्न चुनावो में लोग दिन ब दिन अपने मताधिकार के प्रति उदासीन होते जा रहे है।तथा चुनाव के उपरांत बनने वाली सरकार के काम काज में तरह-तरह के मीन मेख निकालते है
।ऐसे लोगो को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी व रोटी बैंक वाराणसी के तत्वाधान में रविवार को भव्य मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई
मतदाता रैली में कई स्कूलों के बच्चे,सामाजिक सरोकार से जुड़े सामाजिक लोग मौजूद रहें
यह रैली केशरीपुर प्राथमिक विद्यालय पीएसी जीटी रोड से ग्राम लखनपुर , भुल्लनपुर,हरिहरपुर,नाथू पुर से होते हुए blw के तरफ अग्रसर हुई
छात्राओं ने
सुनो भईया भूल न जाना वोट देने जरूर जाना।
अपना फर्ज निभाना है वोट देने जाना है जैसे नारे लगाकर एक आवाज में गुज लगाई
उपयुक्त अवसर पर बीना सिंह,सुरेश सिंह,सोनी झा,पार्वती पटेल सुरेश सिंह, विनय शुक्ला, शशि पटेल, दीपक सिंह
अनूप पांडेय (रोटी बैंक वाराणसी) ,दिलीप तिवारी, सचिन राय, हिमांशु जायसवाल, गंगा प्रहरी दर्शन निषाद योगेश योगी, आलोक, शुभम अग्रहरी उपस्थित रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir