काउंटिंग स्थल के अंदर पेपर, मुहर ले जाते सरकारी वाहन को सपाइयों ने पकड़ा
● भारी संख्या में जुटे सपाइयों ने दो वाहनों को पकड़ा
● सपाइयों का आरोप प्रशासन बैलेट पेपर को बदलवाने का कर रही है प्रयास
● वाहनों में गठरी व बक्से में मौजूद है पेपर
● मौके पर सपाइयों ने जमकर काटा बवाल
● एडीएम व आरओ सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद
● आरओ ने कहा – वाहन में रखे बक्से में रखा है ईवीएम का पेपर, जमा करने के लिए लाया जा रहा था
● वहीं दूसरे वाहन में गठरी में रखे पेपर की आरओ को नहीं है जानकारी
● मौके पर मुहर के साथ अन्य सामग्री भी पकड़ाई
● रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला
Up18news se chandramohan Shukla ki report