Friday, August 29, 2025

Varanasi : पहाड़िया मंडी के पास ईविएम पकड़ाने के मामले का डीएम ने किया खंडन

पहाड़िया मंडी के पास ईविएम पकड़ाने के मामले का डीएम ने किया खंडन

प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थी जिसे कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाई है। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं।
जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।

*जिलाधिकारी*
*वाराणसी*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir