लखनऊ
सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता…..
मुख्यमंत्री कर प्रमुख सचिव पर लगाये मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश के आरोप
कहा, जिलों जिलों में फोन करके मतगणना को धीरे करने के लिए कह रहे।
कहा, बनारस में ईवीएम की एक गाड़ी पकड़ी गई, दो भाग गईं क्यों
लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है यूपी का चुनाव
लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़े होने की जरूरत
जहां, ईवीएम मशीन हैं वहां गड़बड़ी न होने दें।
बनारस के अलावा बरेली में ईएवीएम के तीन बॉक्स और 500 बैलेट पकड़े गए
सोनभद्र में घोरावल के एसडीएम ईवीएम पकड़ी गईं …
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फोनकर जहां भाजपा हार रही वहां मतगणना स्लो करने को कह रहे- अखिलेश
वाराणसी के डीएम बेईमानी करा रहे हैं – अखिलेश
सपा मुखिया अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं को संदेश
अगर वोट दिया है तो वोट को बचाएं – अखिलेश
अब तीन दिन ईवीएम को बचाना पड़ेगा – अखिलेश
जैसे किसान बैठे, वैसे ही कार्यकर्ताओं को बैठना होगा – अखिलेश
लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको आगे आना पड़ेगा – अखिलेश