Friday, August 29, 2025

UP कॉलेज में 928 कॉउटिंग कर्मचारियों का प्रशिक्षण 16 कमरों में बिना EVM

UP कॉलेज में 928 कॉउटिंग कर्मचारियों का प्रशिक्षण 16 कमरों में बिना EVM, प्रोजेक्टर और वीडियो के आधार पर चल रहा है।
यह इनका द्वितीय प्रशिक्षण है। प्रथम प्रशिक्षण में इनको EVM से वोट गिनना सीखा दिया गया था।
EVM के बारे में कल लगाए गए निराधार आरोपों की वजह से आज किसी EVM को गोदाम से नहीं निकाला गया और कर्मचारियों को उनके बिना ही अन्य माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir