वाराणसी 16 मार्च दिन बुधवार को बिर्दोपुर में होलीआना महोत्सव एवं मानव सेवा सम्मान 2021 का कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मानव सेवा सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा और होली आना महोत्सव का भी कार्यक्रम रखा गया है कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1:00 बजे से होगी जो कि शाम 4 बजे तक चलेगा ।
🙏🏼आमंत्रण- आप सभी सम्मानित गण रंगों व सदभावना के पर्व होली के पावन अवसर पर 16 फरवरी 2022 , बुधवार को अपरान्ह 01.00 बजे से मधुबन इन्क्लेव निकट कैलाश मठ , महमूरगंज वाराणसी में आयोजित होलियाना महोत्सव में विराट हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। निवेदक – रघुवीर सिंह🙏🏼