Friday, August 29, 2025

वाराणसी एक थाना प्रभारी ऐसा भी जो हमेशा रहा चर्चा में

थाना प्रभारी यादव जी पर अखिलेश यादव के पक्ष में मतदान कराने पर हुई कार्रवाई, लाइन हाजिर
वाराणसी एक थाना प्रभारी ऐसा भी जो हमेशा रहा चर्चा में
आम जनमानस में मशहूर होने के लिए फोटो और कुछ चंद मीडिया वालों के साथ संपर्क कर अधिकारियों की नजर में आना बेहद आसान हो गया है कुछ ऐसे ही चालबाज और नियत से बिगड़ैल लोग अपनी मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं कभी किसी की मदद कर फोटो वायरल कराकर तो कभी आम जनमानस के साथ सहानुभूति बटोर कर यह बात सही है कि वर्दी वालों पर आरोप लगता रहा है लेकिन जब आरोप सिद्ध हो जाए तो निश्चित रूप से व्यक्ति का व्यक्तित्व और नियति अशुद्ध है कुछ ऐसा ही देखने को मिला लक्सा थाना प्रभारी मिथिलेश यादव के मामले में आपको बताते चलें कि शिकायतकर्ता द्वारा अधिकारियों से गुहार लगाई गई थी कि मिथिलेश यादव थाना प्रभारी लक्सा जाति विशेष एक वर्ग कि चुनाव में मदद कर रहे थे अपने जाति के मुखिया का प्यार पाने के लिए वर्दी पर दाग व शान धूमिल करने में जुटे थे ! जब अधिकारियों ने आरोप पर निष्पक्ष जांच किया तो आरोप सही पाया गया जिसके कारण मिथिलेश यादव जी तो लाइन हाजिर हो गए
यादव जी पर अखिलेश यादव के पक्ष में मतदान कराने और भाजपा के लोगों को रोकने का आरोप था यह वाराणसी के थाना क्षेत्र लक्सा बूथ का मामला है!!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir