Friday, August 29, 2025

भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने जमकर मनाया जश्न*बीजपुर/

*भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने जमकर मनाया जश्न*बीजपुर/सोनभद्र। विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को जैसे ही शुरू हुई सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आम लोंगो की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी रही। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना दिन चढ़ने के साथ जैसे जैसे आगे बढ़ती गयी। रुझान आने शुरू हुए,रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलते देखकर बीजेपी,विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल का कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बीजपुर श्रीराम चौक पर शुरू हो गया। खुशी से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने डीजे व ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचना गाना शुरू कर दिया,चारो तरफ रंग,अबीर,गुलाल की बरसात के साथ ही जै श्री राम,भारतीय जनता पार्टी ज़िन्दाबाद के नारे गूंजने लगे। शाम के चार बजे से एनटीपीसी स्वागत गेट पर भाजपाइयों द्वारा सभी आने जाने वालों को लड्डू बाँटकर शंखनाद के साथ ही उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई। ढोल नगाड़े,डी.जे.व पटाखों गूंज हर तरफ गूंजने लगी।यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।चारो तरफ जश्न का माहौल नजर आया। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत गेट से शोभायात्रा निकाल कर बीजपुर बाजार ,डोडहर मोड़,होते हुए पुनःबीजपुर बाजार में समापन किया गया।इस अवसर पर संदीप गुप्ता,शिवधारी गुप्ता,अरविंद सिंह,सुरेंद्र गुप्ता,अनिल त्रिपाठी,सतवंत सिंह समेत सैकड़ो भाजपा,विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir