Friday, August 29, 2025

नाजायज गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-

नाजायज गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-

थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.03.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सलाहाबाद चट्टी के पास से नंदलाल चौहान पुत्र झुलमुल निवासी बचौना थाना सरायलखंसी मऊ के कब्जे से लगभग एक किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 114/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.03.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 14/22 धारा 272,273 भादवि व 60 आबकारी अधि0 में वांछित नितेश यादव पुत्र शिवचंद निवासी चकबंधनपुर थाना दोहरीघाट मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

शांति भंग की आशंका में कुल 13 व्यक्ति व 05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 15.03.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा राधेश्याम निवासी रानीपुर व वारंटी अभियुक्त रमेश पुत्र धनपत, कन्हैया व दूधनाथ निवासीगण संपत पासी निवासीगण चक भतड़ी थाना रानीपुर, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा कन्हैया साहनी व जगन्नाथ निवासीगण सूरजपुर थाना दोहरीघाट, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा शिवभोला, गणेश, भरतलाल व पप्पू गौड़ निवासीगण वाजिदपुरा थाना कोपागंज, थाना मुहम्माबाद पुलिस द्वारा राजू यादव निवासी खुशामदपुर, पिंटू यादव निवासी नोनियापुर व वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र चौहान पुत्र लक्षन व शिवचरन पुत्र सुतई निवासीगण सैदपुर थाना मुहम्मदाबाद, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 आमिर निवासी पठानटोला व राशिद निवासी हठ्ठी मदारी थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir