Friday, August 29, 2025

*तेजस्वी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन विस्तार पर चर्चा*

*तेजस्वी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन विस्तार पर चर्चा*

सोनभद्र

 तेजस्वी संगठन की महत्वपूर्ण बठैक का आयोजन राष्ट्रीय प्रचारक प्रमुख गोपाल सिंह वैद्य जी के आश्रम पर बुद्धवार दोपहर मेंआहूत की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमपूज्य 108 श्री श्री सुग्रीवानंद जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम व ई प्रकाश पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी संगठन उपस्थित रहे बठैक में तेजस्वी संगठन के विस्तार व आश्रम विस्तार पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमे आश्रम प्रांगण में गरीब कन्यावो का सामूहिक विवाह, तेजस्वी सरस्वती धाम गुरुकुलम विस्तार, गांव गांव, जनपद, प्रदेश, व देश में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु जगह जगह श्रीमद्भागवत कथा, रामकथा, सुंदरकांड पाठ, देवी जागरण, मंदिर निर्माण व जीर्णोद्धार, यज्ञानुष्ठान पर वृहद चर्चाएं की गई एवं युवावो के रोजगार, शिक्षा, कृषक जागरूकता अभियान एवं कृषक उत्पादक समूह के गठन पर वृहद चर्चाएं की गई जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। मुख्य रूप से उपस्थित रविन्द्र बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह, संतोष सिंह, रोबिन सिंह, संजय, धर्मेंद्र, राकेश पाण्डेय, दयाशंकर शुक्ल, गोविंद पटेल इत्यादि

Up18news se chandramohan Shukla ki

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir