Friday, August 29, 2025

कृपया शव की शिनाख्त करने में हमारी मदद करें

भदोही-पुलिस

कृपया शव की शिनाख्त करने में हमारी मदद करें।” आज दिनांक-18.03.2022 को थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दरीपुर में कुएं के अन्दर एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष का शव सड़े हुए स्थिति में बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में जानकारी होने पर कृपया हमें सूचित करें।*

आज दिनांक-18.03.2022 को थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दरीपुर में कुए के अंदर एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 35 वर्ष का शव सड़े हुए स्थिति में मिला है। जिसकी शिनाख्त उम्र करीब 35 वर्ष चेहरा गोल, आंख, नाक, कद औसत, इकहरा मजबूत जिस्म लंबाई करीब 5 फुट 3 इंच जो हरे रंग की साड़ी व हरे छीटदार रंग की ब्लाउज तथा हरे रंग की पेटिकोट पहने हुए हैं। शव को जिला अस्पताल मोर्चरी मे रखा गया है ।
यदि किसी को उक्त के सम्बन्ध मे कोई जानकारी मिलती है तो कृपया दिये गये नम्बरो पर सूचना दें ।

थानाध्यक्ष चौरी – 9454404319
क्षेत्राधिकारी औराई – 9454401603

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir