वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत मे हौसला बुलंद बदमाशों ने मारपीट कर कर दिया घायल भगवान सिंह चौहान का काफी नाजुक हालात बताई जा रही है मौके शासन प्रशासन नहीं था बाबत बताया जा रहा है आलोक चौहान मुकेश चौहान विष्णु ड्राइवर को उन्दी में छोड़ कर के मुकेश चौहान आलोक चौहान वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में 10 से 12 लोग बीच रोड पर शराब पी रहे थे दसमी,करिया बगड़ा नीरज सधना सूरज गोधन और काफी अज्ञात थे,हारन,बजाने पर रोक कर आलोक मुकेश को बहुत बेरहमी तरीके से मारपीट दिये मौके पर बीच बचा करने पहुंचे भगवान सिंह चौहान को मूलनिवासी पलिया, शंभूपुर के है उनको मारपीट कर घायल कर दिया घायल अवस्था में उनके जेब से करीबन ₹20000 रुपए और मोबाइल निकाल लिए गाड़ी भी तोड़ छोड़ दिए नरेंद्र मोदी जी के सांसद क्षेत्र में दबंगों का हौसला बुलंद शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही अब तक नहीं किया गया