Friday, August 29, 2025

वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत मे हौसला बुलंद बदमाशों ने मारपीट

वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत मे हौसला बुलंद बदमाशों ने मारपीट कर कर दिया घायल भगवान सिंह चौहान का काफी नाजुक हालात बताई जा रही है मौके शासन प्रशासन नहीं था बाबत बताया जा रहा है आलोक चौहान मुकेश चौहान विष्णु ड्राइवर को उन्दी में छोड़ कर के मुकेश चौहान आलोक चौहान वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में 10 से 12 लोग बीच रोड पर शराब पी रहे थे दसमी,करिया बगड़ा नीरज सधना सूरज गोधन और काफी अज्ञात थे,हारन,बजाने पर रोक कर आलोक मुकेश को बहुत बेरहमी तरीके से मारपीट दिये मौके पर बीच बचा करने पहुंचे भगवान सिंह चौहान को मूलनिवासी पलिया, शंभूपुर के है उनको मारपीट कर घायल कर दिया घायल अवस्था में उनके जेब से करीबन ₹20000 रुपए और मोबाइल निकाल लिए गाड़ी भी तोड़ छोड़ दिए नरेंद्र मोदी जी के सांसद क्षेत्र में दबंगों का हौसला बुलंद शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही अब तक नहीं किया गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir