Friday, August 29, 2025

नगर पालिका अध्यक्ष समाज के प्रति हैं उदासीन।

नगर पालिका अध्यक्ष समाज के प्रति हैं उदासीन।

 

नगर पालिका अध्यक्ष समाज के लोगों की नही करते चिंता।

 

चन्दौली ब्यूरो,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की जनता मच्छरों से बहुत ही ज्यादा परेशान है परंतु लगता है नगर पालिका अधिकारी और चेयरमैन साहब को और 25 वार्डों के सभासदों को यह समस्या दिखाई नहीं पड़ रही है या ध्यान नहीं देना चाह रहे हैं जनप्रतिनिधियों को ज़न समस्याओं पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है पर ज्यादातर सभासदों और चेयरमैन साहब का ये हाल है कि वो इस साल के अंत में होने वाले नगरपालिका चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं और फिलहाल मच्छरों का जो आतंक नगर की जनता सह रही है और परेशान है उसका इनको ध्यान नहीं है समस्याओं का तो कोई अंत नहीं है पर जो जरूरी समस्याए है जैसे कि फ़िलहाल मच्छरों की परेशानी, गंदी नालियों की सफाई, टूटी फूटी गलियों का निर्माण, ज़लज़माव का निवारण इस पर विशेष ध्यान की जरूरत है।

अभी चेयरमैन विचार कर रहे बोर्ड में पास हो जायेगा की मच्छर निवारक योजना में भी पर्याप्त कमिंशन की गुंजाइस हैं तो यह जनहित कार्य लागू होगा

वर्ना नहीं. जल्द से जल्द नगरपालिका के अधिकारी और जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ज़न समस्यायों को गंभीरता से ले कर उसका निवारण करे नहीं तो जनता को दूसरा रास्ता निकालना पड़ेगा इनको कुंभकर्ण की नींद से जगाने के लिए, उपरोक्त बाते सामाजिक चिन्तक सरदार सतनाम सिंह ने कहा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir