आज वाराणसी के इन समाजसेवियों और संतों को किया गया सम्मानित
वाराणसी-15 मार्च से 25 मार्च तक श्री राम कथा और अखंड महायज्ञ का आयोजन मदरवा सामने घाट वाराणसी में रखा गया जिसमें श्री राम का कथा और महायज्ञ का भी आयोजन किया गया था इस आयोजन के आखिरी दिन में आयोजन में उपस्थित जितने भी साधु संत गढ़ थे उनको द ट्रू मिरर अखबार से काशी गौरव सम्मान 2021 से नवाजा गया इस सम्मान में आचार्य लाल बाबा श्रीराम साहनी ज्वाला बाबा संजय शर्मा तुलन राजभर जी श्री सिद्धू साहनी जी श्री अजय राजभर जी श्री बबलू सैनी जी श्री प्रशांत सिंह जी , श्री सर्वेश पाठक जी श्री रामदयाल पांडे जी पप्पू सिंह जी श्री विक्की सिंह जी विकी साहनी जी अजय महतो जी गणेशु साहनी जी कौशल विश्वकर्मा जी महेंद्र पांडे जी महेंद्र पांडे पांडे जी रामबाबू जी अजीत तिवारी जी डॉक्टर सुभाष चंद्र जी राजकुमार सिंह वैद्य जी डॉक्टर आनंद कुमार मौर्य मोनिका पांडे जी डॉक्टर सौरभ चंद्र उपाध्याय जी डॉक्टर जितेंद्र पांडे डॉक्टर सुनील पांडे महेंद्र मौर्य श्री आशुतोष शर्मा विनोद पटेल श्री प्रकाश रमेश पाण्डेय आशीष मोदनवाल ज्योति शर्मा को इस सम्मान से नवाजा गया इस अवसर पर काली शंकर उपाध्