जौनपुर : योगी 2 सरकार में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने पर दया शंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु आज लखनऊ से वाराणसी मंत्री बनाए जाने पर पहली बार आवागमन था, इसी दौरान इसी दौरान मुंगरा बादशाहपुर मे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जी का एक स्वागत सम्मान रखा गया था , मुंगरा बादशाहपुर के प्रमुख कहां रखा गया था, प्रमुख के यहां जैसे ही प्रभारी मंत्री पहुंचे वहां पर एक छोटी लड़की माला लेकर प्रभारी मंत्री जी को पहनाने के लिए आई दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने माला बिटिया को खुद पहनाकर सम्मान दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की ऐसा देखते ही उस जगह पर इकट्ठा भी तालियां बजाने लगी और मंत्री हो तो ऐसा के नारे लगने लगे।
Up 18 news से काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट