- अपनी प्रसिंद्व इमरती की तरह मशहूर हुई
मिस जौनपुर श्रेष्ठा मोदनवाल
27 मार्च को वाराणसी के होटल रीजेंसी में आयोजित अवार्ड शो में अपनी प्रसिद्ध इमरती के लिए ओलंदगंज स्थित मशहूर #बेनीराम_प्यारेलाल की सातवीं पीढ़ी में जन्मी #मनोज_मोदनवाल की 21 वर्षीय पुत्री #श्रेष्ठा_मोदनवाल ने अवार्ड शो के 3 राउंड प्रतियोगिता जिसमे #इंट्रोडक्शन_राउंड_टैलेंट_राउंड_और_साक्षात्कार में अपने #26_प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए
#मिस_जौनपुर_का_ताज अपने नाम कर लिया। पूरी दुनियां में मशहूर जौनपुर मे बेनीराम की इमरती की मिठास देश के प्रधानमंत्री तक कर चुके है। श्रेष्ठा मोदनवाल ने बताया कि अवॉर्ड शो आए हुए जजेज ने फूल मार्क्स के साथ हमने मिस जौनपुर का खिताब अपने नाम किया।
एक्टर्स श्रुति शर्मा ने अपने हाथों मिस जौनपुर का क्राउन पहनाया गया। अपनी प्रसिद्ध इमरती की तरह प्रसिद्ध हुई मिस जौनपुर श्रेष्ठा मोदनवाल ने अपने परिवार के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन किया।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं