रोहनिया/-जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी काशी विद्यापीठ राजेश यादव के पुत्र अंशु यादव को मारने के लिए दर्जनों बाइक सवार नेशनल हाइवे हेरिटेज हॉस्पिटल के पास दौड़ाये पीड़ित ने अपने पिता व एसओ रोहनिया को दिया सूचना।आक्रोशित पिता अपने सर्मथकों के साथ रोहनिया थाने पर बैठे धरने पर,सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव का आरोप कुँवर वीरेन्द्र सिंह के भाई कुँवर सिद्धार्थ सिंह अपने समर्थकों साथ दौड़ाये थे मारने के लिये।