Friday, August 29, 2025

पसहीं विद्युत उपकेन्द्र का इन कमर जला सैकड़ों गांवों की आपूर्ति हुई ठप

पसहीं विद्युत उपकेन्द्र का इन कमर जला सैकड़ों गांवों की आपूर्ति हुई ठप
करमा।(बी एन यादव ) विद्युत उपकेंद्र पसहीं के इन कमर में शुक्रवार की शाम लगभग पौने सात बजे अचानक आग लग जाने से सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति हो रही थी लगभग पौने सात बजे अचानक इन कमर आग लग गयी। विद्युत उपकेन्द्र में आग लगने की जानकारी मिलते हीअफरा तफरी मच गई । आनन फानन मे फायर ब्रिगेड रावर्टसगंज को सूचना दी गयी। आग इतनी विकराल थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में घंटों लग गए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खबर लिखे जाने तक एसडीओ व अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुँच गए थे व आग से हुये नुकसान व कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं।
इधर थाना क्षेत्र करमा व आसपास का पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है । सबसे ज्यादा किल्लत पेयजल की हो रही है ।
करमा स्थित ग्रामीण पेयजल समूह योजना से लगभग डेढ़ दर्जन गांव में पानी के लिए हाहाकार मचना तय है । होली के पर्व पर पानी व बिजली की किल्लत से लोगों मे अभी से निराशा छायी हुई है । विद्युत उपकेन्द्र पसही से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तक प्रयास किया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाय ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir