Friday, August 29, 2025

सुल्तानपुर के एडीजे मनोज शुक्ला निलंबित

सुल्तानपुर के एडीजे मनोज शुक्ला निलंबित

जेसीबी के सामने लेटने को लेकर आये थे सुर्खियों में,

इलाहाबाद हाईकोर्ट को उनके आचरण पर आपत्ति थी,

पिछले माह बस्ती जिले में अपनी पैतृक भूमि बचाने के प्रयास में एक जेसीबी/बुलडोजर के सामने लेट गए थे,

इस जमीन से राज्य सरकार अतिक्रमण हटा रही थी,

एडीजे मनोज शुक्ला मूल रूप से बस्ती जिले के छपिया शुक्ला गांव के रहने वाले हैं,

पिछले महीने वह कोट, पैंट और टाई पहनकर जेसीबी के सामने लेट गए,

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था,

इस घटना को लेकर बस्ती के डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी,

रिपोर्ट प्राप्त कर सरकार ने हाईकोर्ट को भेज दिया था,

उन्हें निलंबित करने का निर्णय हाईकोर्ट प्रशासनिक समिति द्वारा लिया गया है,

*अपर जिला जज मनोज शुक्ला वर्तमान में सोनभद्र जिले में संबद्ध किए गए हैं,*

*उन्होंने कहा था कि “मैं एक न्यायिक अधिकारी हूं,*

*यह मेरी पुश्तैनी जमीन है जिस पर दूसरों का कब्जा है और यह गलत है,*

*साल 2013 में जमीन का अधिग्रहण नियमों के खिलाफ था,*

*उन्होंने कहा था कि डीएम द्वारा दिया गया आदेश भ्रष्ट है।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir