यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र समसीपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन जिया राम मौर्य के सहन दरवाजे से नाली बनवा रहे हैं मौके पर जिया राम मौर्य पहुंच कर रोकने लगे तो दबंग प्रधान अंबुज सिंह व गांव के रामसूरत मौर्या कुलदीप मौर्य पंकज मौर्या श्यामसुंदर मौर्य फूलचंद मौर्य जितेंद्र मौर्य ने मिलकर जिया राम मौर्य को और उनके पूरे परिवार को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाले और कहां की नाली तुम्हारे दरवाजे से ही बनवाएंगे तुम्हें जो करना है कर लेना मैं गांव का प्रधान हूं मैं जो चाहूंगा वही करूंगा