Friday, August 29, 2025

ग्रामीण ने प्रधान पर जबरन नाली बनवाने का लगाया आरोप

यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र समसीपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन जिया राम मौर्य के सहन दरवाजे से नाली बनवा रहे हैं मौके पर जिया राम मौर्य पहुंच कर रोकने लगे तो दबंग प्रधान अंबुज सिंह व गांव के रामसूरत मौर्या कुलदीप मौर्य पंकज मौर्या श्यामसुंदर मौर्य फूलचंद मौर्य जितेंद्र मौर्य ने मिलकर जिया राम मौर्य को और उनके पूरे परिवार को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाले और कहां की नाली तुम्हारे दरवाजे से ही बनवाएंगे तुम्हें जो करना है कर लेना मैं गांव का प्रधान हूं मैं जो चाहूंगा वही करूंगा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir