अक्षय प्रताप के सहयोग से दो बछड़ों की बची जान।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, जाको राखे साइयां मार सकें ना कोई को चरितार्थ कर रहे अक्षय प्रताप सिंह ने आज को 9:00 बजे के-पैनल (अपयार्ड /डी.डी.यू) के पास डी.एफ.सी.सी.आई.एल. लाइन में बने होल में गाय के 2 बछड़ा गिर गए थे.जिसे वहां उपस्थित रेलवे कर्मचारियों स्टेशन मास्टर-अक्षय प्रताप सिंह, लोकोपायलट-उमेश सिंह और शंटमैन-बंश नारायण यादव के द्वारा अथक प्रयास से बचाया गया।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।