Friday, August 29, 2025

जिंदगी में कभी उदास ना होना,….

जिंदगी में कभी उदास ना होना,

कभी किसी बात पे निराश ना होना,

ये जिंदगी एक संघर्ष हैं चलती ही रहेगी,

कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

 

वाराणसी/ नवरात्रि के पावन अवसर पर आर. के. नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल की पहल पर नौगढ़ के बनवासी अंचल क्षेत्र के कुल *09 मरीजों* के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन अद्यतन फेको विधि से फोल्डेबल लेन्स प्रत्यारोपित करके हुए। हृदय की गहराइयों से देश के जाने-माने महान नेत्र चिकित्सक *डॉ. आर. के. ओझा जी* को आभार..। कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति के लिए गरीबों के मसीहा आर.के नेत्रालय के निदेशक डा.आर.के ओझा जी एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री मिथिलेश पाण्डेय जी, नौगढ़ से श्री कृष्ण कुमार जी, सुमंत कुमार मौर्य जी का हृदय से कृतज्ञता..

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir