Friday, August 29, 2025

जमीनी विवाद में पट्टीदारो के बीच जमकर चला लाठी डंडा, कई लोग हुए घायल, मामला पहुंचा थाना

जमीनी विवाद में पट्टीदारो के बीच जमकर चला लाठी डंडा, कई लोग हुए घायल, मामला पहुंचा थाना

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जमीनी विवाद में खूब चटकी लाठी व डंडा, लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल,

 

जौनपुर – थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र फूल मंडी चाचकपुर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, खूब चटकी लाठी व डंडा, जिसमें कई लोग हुए घायल, घायलों में एक पक्ष से केशव मौर्या पुत्र जयराज मौर्या एवं उसकी बहन मधुबाला मौर्या 24 वर्षीय व उसकी भाभी सोनी मौर्या पत्नी दीपक मौर्या सहित तीन लोग हुए घायल, वही दूसरे पक्ष से राजेश प्रकाश मौर्या उर्फ बबलू मौर्या पुत्र उमानाथ मौर्या 45 वर्षीय निवासी फूलमंडी चाचकपुर थाना कोतवाली गंभीर रूप से हुए घायल, घटना की सूचना पर मौके से पहुँची सिपाह चौकी पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए पहुँचाया जिला अस्पताल, जहाँ सभी घायलों का चल रहा इलाज, घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir