Friday, August 29, 2025

जमुआ कछवा संपर्क मार्ग पर लबे रोड गिरा है पेड़ हो सकता है बड़ा दुर्घटना

मिर्जापुर : आमतौर पर आम जनमानस को सड़क पर सुविधाजनक आने जाने की आवश्यकता की जरूरत पड़ती है लेकिन मिर्जापुर के मझवा विधानसभा के कछवा जमुआ संपर्क मार्ग पर आही पावर हाउस के पास लबे रोड बीचो-बीच पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित तो है ही कभी भी दुर्घटना हो सकती है, इसका कारण सिर्फ यह है कि जो पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिरा है वह बहुत ही भायावक स्थिति में है, और सड़क के लबे रोड है ,जिससे कि लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है ,वन विभाग और नजदीकी चौकी जमुआ के लोग अभी भी हैं बेखबर और किसी को इस बारे में चिंता भी नहीं है कि आम जनमानस को आने जाने में कितनी परेशानियां हो रही हैं। अभी कोई इस तरह की दुर्घटना हो जाए तो पूरा महकमा लग जाएगा कि आखिर का दुर्घटना कैसे हुआ लेकिन वन विभाग और नजदीकी  प्रशासन इस पर अभी चुप्पी साधे हुई है।

Up 18 news से काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir