Friday, August 29, 2025

कानपुर : हैलेट के कार्डियोलॉजी के फस्ट फ्लोर में लगी आग। सभी मरीजों को निकाला जा रहा बाहर

*कानपुर : हैलेट के कार्डियोलॉजी के फस्ट फ्लोर में लगी आग। सभी मरीजों को निकाला जा रहा बाहर।*
पुरानी बिल्डिंग की आईसीयू में लगी आग खिड़कियों के सभी से शीशे तोड़े गएl कानपुर कार्डियोलॉजी में आग भगदड़ फायर सर्विस की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची
एसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पहली मंजिल पर 9 मरीजों के फंसे होने की सूचना मिली है।
उन्हें उसी मंजिल पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। खिड़कियों के शीशे तोड़कर वेंटीलेशन की व्यवस्था कर दी गई है। धुआं कम होने पर ग्राउंड फ्लोर चेक किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर अभी किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir