पीड़ित है लाचार दबंगो ने जान से मारने की दी थी धमकी पीड़ित के पिता के कातिल है दबंग नीतीश उपाध्याय,पीड़ित को सोशल मीडिया पर गाली भी दिया है गांव के ही दबंग नीतीश उपाध्याय ने।
जौनपुर, सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव निवासी
साहिल उपाध्याय मण्डल मीडिया प्रभारी वाराणसी
पत्रकार एकता संघ ने अपने ही गांव के नीतीश उपाध्याय के उपर आरोप लगाया है।
कि पूर्व दिनों जान से मारने की धमकी दिया था उसके बाद उक्त नीतीश उपाध्याय के दादा जी मीडिया प्रभारी के घर आकर माफी मांगे थे।
तो मीडिया प्रभारी ने उक्त नीतीश उपाध्याय के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कराया।
परन्तु अब मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाया है कि।
सोशल मीडिया व्हाट्स एप पर मीडिया प्रभारी को उक्त नीतीश उपाध्याय ने गाली दिया है।
जिसकी सूचना मीडिया प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को दिया।
लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर।
मीडिया प्रभारी साहिल उपाध्याय ने,
सीएम कार्यालय,
एडीजी कार्यालय
, प्रधानमंत्री कार्यालय,
आईजी रेंज वाराणसी
डीजीपी उत्तर प्रदेश,
जौनपुर पुलिस,
112, उत्तर प्रदेश,
उत्तर प्रदेश पुलिस,
को ट्विट के माध्यम से मीडिया प्रभारी ने बताया है
परन्तु अभी तक मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोई संतुष्ट जनक कार्यवाही नहीं हुई है।
मीडिया प्रभारी ने दबंगो से खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इस विषय में पत्रकार एकता संघ का कहना है कि उक्त दोसी नीतीश उपाध्याय के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
जिसके लिए पूरा संगठन पत्रकार एकता संघ मण्डल मीडिया प्रभारी साहिल उपाध्याय के साथ है।