नक्सली संरक्षण पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से की गई कांबिग।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के आदेशानुसार रविवार को दोपहर में स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँव पांपी, करकी माइनर के आसपास की सरहद में पीएसी बल के साथ कांम्बिग किया,
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कांम्बिग के दौरान लोगों से क्षेत्र में शांति ब्यवस्था की जानकारी ली गयी, गाँवों में किसी भी अपरचित एवं संदिग्ध ब्यक्तियों के आने जाने या ठहरने के संबध में भी ग्रामीणों से पूछ ताछ की गयी,