▪️दिल्ली-PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज,साढ़े दस बजे VC के जरिये होगी बैठक..
▪️दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे-
उधगमण्डलं और ठल्ली में रैली को सम्बोधित करेंगे रक्षा मंत्री..
दिल्ली- राफेल की एक और खेप आयेगी भारत-
▪️फ्रांस से भारत पहुंचेंगे तीन और राफेल –
यूएई में उड़ान के दौरान ही हवा में ईंधन भरा जाएगा, तीनों राफेल अम्बाला स्थित गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में लैंड करेंगे, 36 में से 11 विमान अब तक भारत पहुंच चुके हैं..
▪️WB- पश्चिम बंगाल में 7वें और 8वें चरण के लिए अधिसूचना आज होगी जारी- सातवें चरण में 36 और आठवे चरण में 35 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, साथ ही राज्य में 5वें चरण के नामांकन पत्रों की भी होगी जांच..