देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में देश6 में 56000 से ज्यादा केस आए, देश भर में 24 घंटे में 271 लोगों की हुई मौत।
दिल्ली में कल 992 नए मामले सामने आए, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आंकड़े जारी किए, देश के 10 जिलों में कोरोना ज्यादा एक्टिव, 10 जिलों में से 8 जिले महाराष्ट्र के हैं , साथ ही सबसे ज्यादा मामलों में दिल्ली शामिल।
CoronaVirus | WHO का बयान, कहा- कोरोना वायरस की शुरुआत का अब तक नहीं चला पता ।
महाराष्ट्र में कोरोना के 27,918 नए केस, पिछले 24 घंटे में 139 मरीजों ने तोड़ा दम।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 992 नए मामले सामने आए। 1,591 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 6,60,611
कुल डिस्चार्ज: 6,42,166
कुल मृत्यु: 11,016
सक्रिय मामले: 7,429
दिल्ली- कोरोना संक्रमितों के लिए BMC से सर्कुलर जारी, संक्रमितों के लिए बेड आरक्षित रखने के निर्देश, कुल कोविड बेड का 80% आरक्षित रखा जाएगा, आरक्षित बेड पर सीधा प्रवेश नहीं लिया जाएगा।
लखनऊ- यूपी के वित्त विभाग में फूटा कोरोना बम, PCS अफसर सहित माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, विशेष सचिव वित्त ओपी द्विवेदी को कोरोना, ओपी द्विवेदी की पत्नी भी करोना पॉजिटिव, बेटा PCS क्षितिज द्विवेदी भी कोविड पॉजिटिव, बड़े बेटे PCS प्रसून द्विवेदी को भी कोरोना, दर्जनों सचिवालय कर्मी कोरोना की चपेट में, विभाग का अनुभाग E-11 सबसे ज्यादा प्रभावित।
देहरादून उत्तराखंड में प्रवेश के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य।
तीरथ सरकार ने 12 राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्य , दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र,पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, , मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान से आने वालों के लिए कोरोना रिपोर्ट लानी होगी जरूरी , राज्य में प्रवेश के लिए 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी जरूरी।
पश्चिम बंगालः नंदीग्राम में मतदान वाले दिन केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां होंगी तैनात
बंगाल और असम में थमा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार,1 अप्रैल को होगा मतदान
पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार थमने से पहले खड़ी हुईं ममता बनर्जी, गाया राष्ट्रगान।
दिल्ली AIIMS में एडमिट राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी की गई है। उन्हें आर्मी हॉस्पिटल से AIIMS रेफर किया गया था।
महाराष्ट्रः अनिल देशमुख पर लगे आरोप की जांच करेंगे HC के रिटायर्ड जज, सरकार ने बनाई कमेटी
PM मोदी के खत का इमरान ने दिया जवाब, कहा- स्थिरता के लिए सभी मुद्दों का हल जरूरी।
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने पाकिस्तान में जलविद्युत परियोजना के लिए 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को दी मंजूरी
कृषि क्षेत्र में सुधार की जरूरत, छोटे किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने पर कर रहें काम
बंगाल चुनाव : बीजेपी के प्रत्याशी व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे
खराब मौसम की वजह से असम में रैली नहीं कर पाए राहुल गांधी, वीडियो जारी कर दोहराई 5 गारंटी
स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला, कहा- दो सदस्य परिवार के अस्तित्व के लिये कर रहे राजनीति
रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, 27 मार्च को हुए थे एम्स में भर्ती
तीन तलाक के मामले को देश की सर्वोच्च अदालत तक ले जाने वाली सहारनपुर की अतिया साबरी की बड़ी जीत, मिलेगा गुजारा भत्ता
सेना भर्ती घोटाले पर आर्मी चीफ का बयान:सेना प्रमुख बोले- फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचना जरूरी था; हमारे पास अधिकार नहीं थे, इसलिए CBI को सौंपी जांच
बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट:अभिनेता एजाज खान को NCB ने हिरासत में लिया, मुंबई में दो जगह छापेमारी; अभिनेता के बटाटा गैंग से जुड़े होने का शक
वोटिंग से पहले दीदी का गोत्र कार्ड:ममता बोलीं- मेरा गोत्र शांडिल्य, लेकिन मैं मां, माटी, मानुष बताती हूं; गिरिराज ने पूछा- क्या घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य है?
G7 सम्मेलन में भारत आमंत्रित, विकसित देशों के साथ होगी चर्चा
पाकिस्तान की आंधी ने बिगाड़ी दिल्ली की सूरत, प्रदूषण में 6-10 गुना इजाफा
अफ़ग़ान शांति वार्ता: भारत, पाकिस्तान, ईरान की मौजूदगी में बातचीत शुरू
UK का स्ट्रेन मिलने से पंजाब में हड़कंप, सीएम अमरिंदर ने 10 अप्रैल तक प्रतिबंध बढ़ाए, वैक्सीनेशन तेज करने को कहा
पस्त हुआ पाक: कपड़े की कमी के बाद भारत से कपास के आयात पर लगी रोक हटाने की मांगी अनुमति
तमिलनाडु CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने ए. राजा को भेजा नोटिस
बिना टारगेट जाने बैटिंग करने उतरी BAN टीम, 9 बॉल बाद रोका गया मैच
IPL 2021: ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर की जगह मिली जिम्मेदारी
तीनों सीरीज गंवाकर भी बोले इंग्लिश कोच- मुझे मेरी टीम पर गर्व है
दिल्ली- कृषि कानून पर गठित कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट में कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन किया था, अनिल घनवत की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी।
दिल्ली- बीजेपी सांसद विनोद सोनकर का बयान, बंगाल में बीजेपी जीत रही है, नंदीग्राम में ममता हार रही हैं, असम में भी बहुमत के साथ आ रहे हैं।
दिल्ली- DGCA ने सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखा, डीजीसीए का एयरपोर्ट अथॉरिटी को नया सर्कुलर, कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन कराया जाए, उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जाए।
दिल्ली- SC ने ट्रैफिक प्रबंधन योजना को कमेटी बनाई, कौशाम्बी-गाजियाबाद रूट के लिए बनाई कमेटी, इस रूट के लिए व्यापक योजना की जरुरत, सुप्रीम कोर्ट ने 9 सदस्यीय कमेटी बनाई, जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बने नोडल अधिकारी।
दिल्ली- 31 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट बैठक, 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक।
दिल्ली- इंटरस्टेट बस टर्मिनल में लगी आग, ISBT के छठे फ्लोर पर आग लगी, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दिल्ली- यूपी कांग्रेस कमेटी के विस्तार को मंजूरी, यूपी कांग्रेस में 3 उपाध्यक्ष बनाए गए, 13 महासचिव, 11 सचिव बनाए गए, कांग्रेस अध्यक्षा ने नियुक्ति को मंजूरी दी।
लखनऊ: बीबीडी कॉलेज के पास लगी भीषण आग , फुटपाथ पर बने रेस्टोरेंट ढाबों में लगी आग , झोपड़ी होने पर आग ने लिया विकराल रूप , तेज हवा के चलते 6 दुकानों चपेट में आईं, दमकल की गई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, चिनहट के बीबीडी कॉलेज के पास की घटना.
लखनऊ: विद्युत उपभोक्ता केन्द्र के बाहर लगी आग , ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ीयों ने आग पर पाया काबू, विधानसभा मार्ग विद्युत उपभोक्ता केंद्र की घटना.
लखनऊ: सीएम योगी का तमिलनाडु दौरा आज , पुलिया कुलम से सीएम योगी निकालेंगे रैली, पुलियाकुलम से थेरमिलाई तक निकलेगी रैली, 12.45 बजे थेरमिलाई में सीएम की जनसभा, 3.45 बजे विरुद्धनगर में सीएम की जनसभा.
जौनपुर: नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बाज़ार से घर आते समय मारी गोली, वाराणसी ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार, सिंगरामऊ के सिरकिना गांव की घटना.
मथुरा: संघ,बीजेपी कार्यकर्ताओं,पुलिस में टकराव का मामला, आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा पहुंचे वृन्दावन, घटना के बारे में DM -SSP से ली विस्तृत जानकारी, कहां DM -SSP निष्पक्ष तरीके से कर रहे जांच, टकराव के मामले में 4 एफआईआर हुई थी दर्ज.
गोंडा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सांड से टकराई , जनाजे में आये दो लोगों की मौत, बलरामपुर के बताए जा रहे दोनों लोग, सांड से टकरा कर दो लोगों को रौंदा, बाद में ई-रिक्शा को मारी टक्कर, तीन मोटरसाइकिलों को भी रौंदा, अनियंत्रित हो खंभे से टकराई स्कॉर्पियो, सड़क पर गिरे बिजली के तार व खंभे,. स्कॉर्पियो का चालक मौके से फरार, इटियाथोक थाने के पास की घटना.
बुलंदशहर: करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत , नाराज परिजनों ने चौकी पर किया हंगामा, सनोटा पुलिस चौकी पर किया हंगामा, हंगामे की वजह से 5 घंटे तक लगा जाम, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खुलवाया जाम, आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग , जेई और एसएसओ के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, महेश चंद सनोटा बिजली पर था तैनात, गुलावठी क्षेत्र के औरंगाबाद गांव का मामला.
जालौन: बदमाशों ने घर पर बैठे युवक को मारी गोली , मोहल्ले वालों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर, उरई कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर की घटना.
संभल : प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या की , प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था प्रेमी, परिजनों ने प्रेमिका के साथ घर में देखा था, हत्या कर शव बोरे में भरकर जंगल में फेंका , ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को दी सूचना , दूसरे जनपद का निवासी बताया जा रहा युवक , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , संभल कोतवाली के भवानीपुर गांव की घटना.
बदायूं: दारोगा हरिओम राजपूत चुनाव प्रचार में व्यस्त, प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में जुलूस में शामिल, दारोगा ने धारा 144 का उल्लंघन किया, दारोगा के जुलूस का वीडियो हुआ वायरल, प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहा दारोगा , प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए हुआ शामिल , प्रधान प्रत्याशी के साथ घर घर घूमा दारोगा, पूर्व में चौकी इंचार्ज था दारोगा हरिओम राजपूत, वर्तमान में इस्लामनगर थाने में तैनात है दारोगा , लोहरपुरा ग्राम पंचायत में प्रचार करने पहुंचा दारोगा।
दिल्ली हथियार और ड्रग तस्करी में NCB की बड़ी कार्रवाई,श्रीलंका के जहाज से 300 किलो हेरोइन बरामद,5 एके-47, करीब 1 हजार राउंड गोलियां बरामद,मछली पकड़ने वाले जहाज पर हो रही थी तस्करी,श्रीलंका के 6 नागरिकों को NCB ने गिरफ्तार किया।
अमेरिका: बाइडन प्रशासन ने शिनजियांग में चीनी कार्रवाई को नरसंहार घोषित किया।
जम्मू कश्मीर के डोडा से 78 जिलेटिन स्टिकस बरामद, 1 व्यक्ति गिरफ्तार। बड़ी साजिश नाकाम।
फ़िरोज़ाबाद-ऑटो पलटने से पांच घायल तीन की हालात गम्भीर नगला दुली से छुट्टी मनाकर आगरा जा रहे थे ऑटो सवार शिकोहाबाद के मेला बाले बाग के पास सामने कुत्ता आने से ऑटो पलटा
बरेली प्राइवेट मेडिकल कॉलेज पर 1लाख का जुर्माना,कोरोना मरीजों से अधिक रुपये लेने पर जुर्माना,प्राइवेट वार्ड के नाम पर लिए अधिक रुपये,जनरल वार्ड में सुविधाएं नहीं देने पर जुर्माना,गठित समिति की जांच में दोषी पाया गया,एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज पर लगा जुर्माना।
लखनऊ चकबंदी अधिकारियों पर CM योगी की कार्रवाई ,भूमि आवंटन अनियमितता में हुई बड़ी कार्रवाई,”ग्रामसभा की जमीन अवैध ढंग से आवंटित की गई,3 अधिकारियों पर केस दर्ज करने के दिए आदेश,बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार पर होगा मुकदमा,चकबंदी अधिकारी प्रभाकर पर भी होगा केस दर्ज,संजीव चौहान चकबंदी लेखपाल पर केस दर्ज होगा,सभी अधिकारी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश,मेरठ के बिसौला में भूमि आवंटन का था मामला।
बाराबंकी : मासूम किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव , होली में नाना-नानी के घर आया था किशोर, लोनीकटरा के योगिनी मंदिर के जंगल की घटना।
कानपुर देहात पुल से नीचे गिरे 3 बाइक सवार युवक, 2 युवकों की मौत,1 गंभीर रूप से घायल, अस्पताल ले जाते समय 2 युवकों की मौत, मूसानगर थाने के चपरघटा पुल का मामला।
बरेली प्राइवेट मेडिकल कॉलेज पर 1लाख का जुर्माना, कोरोना मरीजों से अधिक रुपये लेने पर जुर्माना, प्राइवेट वार्ड के नाम पर लिए अधिक रुपये, जनरल वार्ड में सुविधाएं नहीं देने पर जुर्माना, गठित समिति की जांच में दोषी पाया गया, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज पर लगा जुर्माना।
मथुरा संघ,बीजेपी कार्यकर्ताओं,पुलिस में टकराव का मामला, आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा पहुंचे वृन्दावन, घटना के बारे में DM -SSP से ली विस्तृत जानकारी, कहां DM -SSP निष्पक्ष तरीके से कर रहे जांच, टकराव के मामले में 4 एफआईआर हुई थी दर्ज।
कानपुर कल्यानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
सुबह राहगीरों ने शव देख 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी
सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल शुरू की
म्रतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने घटना की जानकारी दी परिजनों को
म्रतक कानपुर देहात का रहने वाला कल्यानपुर के एक निजी हॉस्पिटल में करता था काम।
युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।
पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी।
लखनऊ में 2 एसीपी के ट्रांसफर, प्रकाश चंद्र अग्रवाल एसीपी महानगर लखनऊ, विजय राज सिंह एसीपी बाजारखाला लखनऊ।
लखनऊ-सीएम योगी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, एक अप्रैल को सीएम वैक्सीन लगवाएंगे, सिविल अस्पताल में CM को लगेगी वैक्सीन।
लखनऊ- PM मोदी पर बन रही फिल्म का शुभारंभ, इंडिया इज माई वेंस फिल्म का शुभारंभ, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुभारंभ किया, फिल्म अभिनेता रजा मुराद भी रहे मौजूद, PM मोदी के कार्यकाल पर बन रही फिल्म।
लखनऊ- हुसैनगंज में ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना, हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला।
लखनऊ- 31 मार्च को CM योगी का तमिलनाडु दौरा, सीएम योगी 3 रैलियों को करेंगे संबोधित, तमिलनाडु में करेंगे 3 रैलियों को संबोधित।
बुलंदशहर- साधु की हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस, पुलिस ने साधु के साले को लिया हिरासत में, शराब पीने के बाद हत्या की आशंका, अवैध संबंधों के चलते हत्या की भी आशंका, शिकारपुर क्षेत्र में कल हुई थी साधु की हत्या।
प्रतापगढ़- मासूम बच्ची की गला रेतने की कोशिश, बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बचाया, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, लालगंज कोतवाली के खंडवा गांव का मामला।
अमरोहा- देहात थानेदार हेमवीर सिंह का ऑडियो वायरल, वायरल ऑडियो में पैसे की मांग कर रहे थानेदार, दारोगा और सीओ का भी ऑडियो में ले रहे नाम, ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने किया सस्पेंड।
हरदोई- घरेलू विवाद में बहनोई को साले ने मारी गोली, पेट में लगी गोली,युवक की हालत गंभीर, शाहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला महमंद का मामला।
सोनभद्र- युवक का जंगल में लटकता मिला शव, छत्तीसगढ़ निवासी बताया जा रहा युवक, पिपरी के मुर्धवा के जंगल में मिला शव।
बुलन्दशहर- जमकर मनाई जा रही पुलिस की होली, हरियाणवी गीतों पर डांस कर रहें पुलिसकर्मी, होली के रंगों में सराबोर पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन और नई मंडी चौकी में कार्यक्रम।
अलीगढ़- युवती पर कमेंट करने पर विवाद, मारपीट में एक युवक हुआ घायल, दबंगों ने युवक से छीनी कारतूस बेल्ट, हंगामे का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने घायल को भेजा हॉस्पिटल, खैर क्षेत्र के गांव शिवाला का मामला।
आगरा- सुनील हत्याकांड का हुआ खुलासा, बेटा-बेटी ने मिलकर की थी पिता की हत्या, बेटी का प्रेमी भी हत्या में था शामिल, जमीन बेच कर पैसे बर्बाद कर रहा था सुनील, बेटा-बेटी समेत चार आरोपी गिरफ्तार, चित्राहाट थाने के नाई पूरा गांव का मामला।
अलीगढ़- पुलिस का अमानवीय वीडियो हुआ वायरल, हादसे में घायल युवकों को दारोगा दे रहा गाली, सड़क हादसे में तीन युवक हुए गंभीर घायल, दारोगा शिवनंदन इलाज के बजाए गाली दे रहा, अकराबाद इलाके के नानऊ का मामला।
बलिया- नरही थाना पुलिस डीजे पर खेल रही होली, सिपाहियों और राहगीरों की लगी भीड़, फरियादी भी थाने में बैठकर डांस देख रहें, कुछ फरियादी भी गाने पर थिरक रहें।
जालौन- व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, मंदिर के नीचे बनी गुफा में मिला शव, मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा शव, एसओजी और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, कोंच कोतवाली के अटाटोपोर का मामला।
कानपुर- शिक्षक ने छात्र पर चाकू से किया हमला, गले में चाकू लगने से छात्र गंभीर घायल, टीचर के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा, कल्याणपुर थाने के प्राइवेट स्कूल का मामला।
प्रतापगढ़- मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या, बच्ची का रेता गला, हाथ-पैर काटे, बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे थे ग्रामीण, अस्पताल ले जाते समय मासूम की मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, लालगंज कोतवाली के खंडवा गांव का मामला।
अलीगढ़- प्रधानी रंजिश को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस कर्मियों के सामने दोनों पक्षों में मारपीट, पूर्व में दोनों पक्षों में हो चुकी हैं 2 हत्याएं, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विवाद में महिला समेत तीन लोग हुए घायल, घायलों को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल, थाना खैर इलाके के मऊ का मामला।
अम्बेडकरनगर- BJP किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के भतीजे पर केस, BJP युवा मोर्चा जिला मंत्री ने दर्ज कराया केस, कल दोनों में होली खेलने को लेकर विवाद हुआ, जलालपुर थाने का BJP नेताओं ने किया घेराव, दूसरे बीजेपी नेता पर भी कार्रवाई की मांग की।
कानपुर देहात- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा रनियां का मामला।
वाराणसी- साकेत नगर में ट्रांसफार्मर बना आग का गोला, धू-धू कर जला सड़क किनारे लगा टांसफार्मर, ट्रांसफार्मर जलने से पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप, लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर का मामला।
आजमगढ़- प्रधान प्रत्याशी की पीट-पीटकर हत्या, चुनावी रंजिश में की गई हत्या, प्रधान सहित 9 लोगों पर दर्ज हुआ FIR, बरदह थाने के असाऊर गांव का मामला।
गाजियाबाद- एड एजेंसी संचालक ने फांसी लगाकर दी जान, सुदर्शन एड एजेंसी के संचालक ने दी जान, कविनगर के विवेकानंद नगर की घटना।
बाराबंकी- गुंडों ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, गुंडों की पिटाई से बुजुर्ग की हालत गंभीर, सीएचसी सूरतगंज में कराया गया भर्ती, मोहम्मदपुर खाला के कैथा गांव का मामला।
हापुड- हाईवे पर बाइक में लगी आग, बाइक सवार युवक की जलकर हुई मौत, हाईवे पर अनियंत्रित होकर गिरी थी बाइक, बाइक गिरते ही लग गई आग, बाइक में ही फंसा रहा युवक, हाफिजपुर थाना क्षेत्र के NH9 की घटना।
बाराबंकी- अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, आरक्षी धीरेंद्रमणि त्रिपाठी की मौके पर मौत, सफेदाबाद के शालीमार पैराडाइस के पास हादसा, डॉग स्क्वॉयड में तैनात थे धीरेंद्रमणि त्रिपाठी।
बरेली- पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, बसपा से बिथरी चैनपुर से रह चुके विधायक, बरेली में अपने निवास पर ली अंतिम सांस, शाम 5 बजे किया जाएगा अन्तिम संस्कार।
गाजीपुर- पंचायत चुनाव को लेकर प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी, एसडीएम,सीओ और तहसीलदार ने की छापेमारी, वंदना प्रिंटिंग प्रेस पीरनगर पर हुई छापेमारी, हैंडबिल, बैनर पोस्टर हैंडबिल की हुई जांच, प्रत्याशियों का ब्यौरा नहीं मिलने पर दी हिदायत।
सोनभद्र- जमीन के विवाद में चटकी लाठियां, 2 महिला समेत 5 गम्भीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, बभनी थाने के मनरु टोला गांव का मामला।
लखीमपुर- गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, आग से 50 बीघा गेहूं जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, पसगवां के सिसौरा नासिर की घटना।
कौशाम्बी- अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, आग से 7 बीघा गेहूं जलकर खाक, ट्यूबवेल चलाकर आग पर पाया काबू सैनी कोतवाली के परास गांव की घटना।
बहराइच- बघौली के जंगल में लगी भीषण आग, हवाओं से जंगल में तेजी से फैली आग, फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, नानपारा के बघौली जंगल की घटना।
आगरा- विद्युत चिंगारी से गांव में फैली आग, ग्रामीणों ने भीषण आग पर काबू पाया, विद्युत सप्लाई ना होने पर भड़के ग्रामीण, भदरौली पिनाहट मार्ग पर लगाया जाम, पिनाहट थाने के कुकथरी का मामला।
बदायूं- घर में अचानक लगी भीषण आग, आग से घर का सामान जलकर खाक, ग्रामीण आग बुझाने का कर रहे प्रयास, एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, राजस्व, पुलिस टीम मौकै पर मौजूद, जरीफनगर के रसूलपुर कलां की घटना।
आगरा- गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, गेहूं की 5 बीघा फसल जलकर हुई खाक, बिजली की चिंगारी से फसल में लगी आग, चित्राहाट थाने के पारना गांव का मामला।
आगरा- मोबाइल चोरी के शक में युवक की पिटाई, सिपाही ने पकड़े गए युवक को पीटा, युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, 2 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया पुलिस का मामला।
बुलंदशहर- 2 अलग-अलग जगह फसल में लगी आग, किसानों की गेहूं की फसल जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, सलेमपुर कायस्त,महेपा जागीर की घटना।
कौशाम्बी- अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग, आग से सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर खाक, फायर ब्रिगेड,ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, चायल के रसूलपुर बदले,सिरियावां की घटना।
आजमगढ़- ग्राम प्रधान प्रत्याशी की हत्या का मामला, हत्यारोपी ग्राम प्रधान का मकान ढहाया, अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाया गया, बरदह के सोनहरा में पिटाई से हुई मौत।
झांसी- बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का हंगामा, जनप्रतिनिधियों पर चहेतों को टिकट देने का आरोप, रुपये लेकर चहेतों को टिकट दिलाने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा करने का लगाया आरोप।
फिरोजाबाद- गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग, करीब 15 बीघा फसल जलकर खाक, बिजली तार की चिंगारी से लगी आग, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, मक्खनपुर थाने के गागई की घटना।
मिर्जापुर- किशोर की तालाब में डूबकर मौत, ननिहाल में होली मनाने आया था किशोर, साथियों संग तालाब में गया था नहाने, मड़िहान थाने के बघौड़ा की घटना।
गोरखपुर- मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिलाओं-पुरूषों ने चलाए लाठी डंडे, ईंट पत्थर, होली के दिन का बताया जा रहा है वीडियो, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, खोराबार थाना क्षेत्र के भैंसहवा का मामला।
एटा- थाने में रखी 2400 पेटी शराब चूहों ने की नष्ट, डीएम ने 16 मार्च को की थी शराब की चेकिंग, चेकिंग में 1400 पेटी शराब मिली थी गायब, आईजी ने जांच कराने के दिए थे निर्देश, एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मामला।
अलीगढ़- फल मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें आग की चपेट में आईं, फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, सादाब कंपनी का लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण, बन्नादेवी के सारसौल फल मंडी की घटना।
कौशाम्बी- अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग, 10 बीघा से ज्यादा फसल जलकर खाक, फायर ब्रिगेड,ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सिराथू तहसील के काड़ी बाग इलाके की घटना।
मेरठ- BSNL के पुराने गोदाम में लगी भीषण आग, बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सदर बाजार के जीपीओ के पास की घटना।
कानपुर- अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, एक बीघा से ज्यादा गेहूं जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम, बिठूर क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की घटना।
बिहार के अररिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है*
भुट्टा पकाते समय उड़ी चिंगारी से एक घर में लगी आग में भाई-बहन समेत छह बच्चो की जिंदा जलकर मौत हो गई है
घटना जिले के पलासी प्रखंड के कबैया गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे की है
मृतकों में युनुश का 5 वर्षीय बेटे अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर का 6 वर्षीय बेटा दिलवर, फारूक का 4 वर्षीय बेटा बरकस, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार शामिल है।
दिल्ली UP में कांग्रेस कमेटी का विस्तार* ,3 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव, 11 सचिव बनाए गए।
बाजार में बहार: 1128 अंकों के उछाल के साथ 50 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल।
लखनऊ: मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की तैयारी*
यूपी पुलिस ने शिफ्टिंग को कसी कमर
जल्द यूपी पुलिस जाएंगी पंजाब
स्पेशल पुलिस टीम,STF भी रहेगी मौजूद
मुख़्तार अंसारी को जल्द लाया जाएगा यूपी.