Friday, August 29, 2025

घरेलू बिजली बिल पहले महीने ₹45056 हजार और दूसरे महीने ₹180745 लाख

वाराणसी : घरेलू बिजली बिल पहले महीने ₹45056 हजार और दूसरे महीने ₹180745 लाख जी हां सुनने में तो अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा ही हुआ है वाराणसी के चेतगंज रहने वाले कन्हैया के साथ कन्हैया पुत्र शिव कुमार जगतगंज के निवासी हैं जिनका पता c 27 / 264 जगतगंज वाराणसी है। सुनने में तो बिल्कुल अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा घोर लापरवाहीबिजली विभाग की घोर लापरवाही से हुई है, जनवरी महीने में अपना मीटर बदलवाने  के बाद कन्हैया का जो बिल आया 1 महीने का वह 45056 का है. उसके बाद दूसरा बिल 180745 का  बिल आया घर के लोग विभाग में दिखाएं और विभाग में लगातार अप्लीकेशन दिए लेकिन आज तक कोई इसका निस्तारण नहीं मिल पाया घर की बिजली भी कट गई और लोग अंधेरे में इस भीषण गर्मी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं बिजली विभाग कब तक ऐसे घोर लापरवाही करती रहेगी और कब ऐसे लापरवाही हैं जल्द से जल्द निपटारा करेगी अगर आम जनमानस के साथ इस तरह की बिल संबंधित समस्याएं आती रहेंगी तो क्या स्मार्ट सिटी का सपना लोगों का अधूरा रह जाएगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी के लिए जितना ज्यादा सोचते हैं और विकास कार्यों को तेजी से धार देते चले आ रहे हैं और  विकाश कर भी रहे हैं, तो क्या उनको आईना दिखाता वाराणसी का बिजली विभाग।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir