Friday, August 29, 2025

पीस कमेटी धर्म गुरुओं के साथ एसीपी दशाश्वमेध व थानाअध्यक्ष लक्सा की बैठक*

*पीस कमेटी धर्म गुरुओं के साथ एसीपी दशाश्वमेध व थाना अध्यक्ष लक्सा की बैठक*
आगामी त्यौहार ईद उल फितर, अक्षय तृतीया को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराने हेतु होटल रौशन,के प्रांगण में थाना लक्सा थाना क्षेत्र की संभ्रांत व्यक्तियों धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्री अवधेश पांडे थाना अध्यक्ष लक्सा आईपीएस ‌‌श्री अमित कुमावत, व नगर निगम के अधिकारी श्री जय शंकर पांडे थाना उप निरीक्षक राजू कुमार उप निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा लक्सा के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ बैठक किए जिसमें स्थानीय जनता के समस्याओं सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु उचित आदेश निर्देश संबंधित को दिए गए तथा शांतिपूर्वक भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई बैठक में सम्मिलित होने वालों में स्थानीय पार्षद लकी वर्मा फरीद अहमद अंसारी जहीर अहमद अजय वर्मा , इब्राहिम, राजीत यादव, प्रकाशी जयसवाल, अश्वनी वर्मा, विजय शर्मा विक्की प्रजापति मोहम्मद इकराम आदि मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir