एसडीएम राजातालाब के गाड़ी को रास्ते मे रोक महिला अधिवक्ताओ ने किया जमकर हंगामा किया तत्काल
कार्यवाही की माँग,गाड़ी रोक वापस पैदल कार्यालय पहुँचे एसडीएम राजातालाब तहसील में मचा हड़कम्प।गत 31 मार्च को महिला अधिवक्ताओ ने 24 घण्टे किया था तहसील में धरना प्रदर्शन तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी व भूमि विवाद में निस्तारण का दिया गया था एसडीएम व सीओ सदर द्वारा आश्वासन।आक्रोशित अधिवक्ताओ ने सड़क से लेकर कार्यालय तक जमकर काटा बवाल तत्काल निस्तारण की किया माँग।फोटो*