Friday, August 29, 2025

105 फीट हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का होगा प्राण प्रतिष्ठान आप भी हो सकते हैं शामिल

105 फीट हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का होगा प्राण प्रतिष्ठान आप भी हो सकते हैं शामिल
झारखंड: 7 मई 2022 दिन शनिवार। झारखण्ड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की पवित्र धरती बनियाडीह   में 11:00 से 3:00 के बीच में होगा भव्य श्री हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान यह विश्व का तीसरा ऐसा मंदिर होगा जो शांति सुख और सौहार्द का प्रतीक बनेगा.
परम भागवत भागवत की असीम अनुकंपा से सज्जनों आपको जानकर अत्यंत अपार हर्ष होगा कि अकारण करुणा करुणा ले सर्वेश्वर सर्वानी आर्मी भगवान श्री मन्ना रावण की आ हेतु की कृपा से फल स्वरुप भारतवर्ष के महान मनीष जी संत श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री पप्पू निष्ठ योगीराज संत श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के पावन उपस्थिति एवं तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा का भव्य आयोजन ग्राम व पोस्ट बराही थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड में होना सुनिश्चित हुआ है अतः आप समस्त धर्म अनुरागी सज्जन एवं वृद्ध सुंदर यज्ञ में तन मन धन से सहयोग कर अपने देव दुर्लभ मानव शरीर को कृतार्थ करें और आप सभी धर्म अनुरागी सज्जन इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हनुमत प्रात परीक्षा में सादर आमंत्रित हैं निवेदक एवं संयोजक समस्त क्षेत्रीय एवं ग्रामीण जनता।
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन दिनांक 25 2022 दिन सोमवार से 95 2022 दिन सोमवार तक होगा यह ग्राम व पोस्ट बराही थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड में होना सुनिश्चित हुआ है इस 105 फीट श्री हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान जिस तरीके से होना है यह भारत के इतिहास में कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा और जिससे कि श्री राम भक्त हनुमान का यह जो प्रतिमा बनेगा यह भारत के मंदिर में तीसरा स्थान प्राप्त करेगा श्री हनुमान जी की प्रतिमा का जो यह प्राण प्रतिष्ठा होना है इस प्रतिष्ठा में श्री त्रिदंडी स्वामी जी जो 156 साल के हैं उनका भी आवागमन होना सुनिश्चित हुआ है और श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के तत्वाधान में यह प्राण प्रतिष्ठा होगा इसमें इस प्राण प्रतिष्ठा में 105 फीट हनुमानजी की प्रतिमा हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का भी आयोजन किया गया है जो कि भारत में यह पहली बार होगा सूत्रों की मानें तो यहां के लोग इतने उत्साहित हैं कि कितनी जल्दी 105 फीट श्री हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा हो जाए और लोग पूजन पाठ में लग जाए इस प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग एवं अपनी सदस्यता के लिए इन सहयोगी यों को संपर्क कर सकते हैं जिनमें मुख्य रुप से श्री रघु रणधीर सिंह मोबाइल नंबर :9718791111
और
रवि सिंह
मोबाइल नंबर
7256994684

भक्ति भाव से विभोर होकर झारखण्ड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की पवित्र धरती बनियाडीह बराही गांव में आप सभी सनातनी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित कर रहा हूँ
,जहाँ शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट और अलौकिक पुरुष रणधीर सिंह के अदम्य साहस का प्रतिक
श्री राम दूत हनुमत की 105 फुट प्रतिमा के भव्य अनावरण के तत्वाधान में श्री श्री त्रिदंडी स्वामी जी के पाद सेवक श्री सुन्दर राज स्वामी जी महाराज की कृपा से यज्ञ का अनुष्ठान होने जा रहा है जो आगामी 2 मई 2022 से लेकर 9 मई 2022 तक चलेगा।
भक्ति जागरण और संत समागम के इस अद्भुत और अलौकिक संगम में आकर अपने मन ,कर्म और धर्म को और भी गौरवान्वित कर यज्ञ को सफल बनायें।
हाथ जोड़ करुँ विनती ,
प्रभु राखियो मेरी लाज ,
इस डोर को बांधे रखो ,
मेरे पालन हार।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir