Friday, August 29, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता मौत के मामले में ,मृतका के पिता के तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज।

संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता मौत के मामले में ,मृतका के पिता के तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव बुधवार के शाम को शिव कुमारी यादव 27 पत्नी चन्दन उर्फ सोनू यादव निवासी दिघुल का शव बडेर से लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने परिजनों के सामने शिवकुमारी का शव उतारा था। घटना के बाबत पिता बद्रीनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि चंदन यादव पुत्र ईश्वर यादव निवासी दिघुल के साथ अपनी पुत्री शिवकुमारी का विवाह किए थे।

चन्दन उसी समय से सोने का चेन मांग रहा था। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और उसको लेकर मेरी पुत्री के साथ मारपीट करता रहता था। बार-बार कहता था कि अब हम दूसरी शादी करेंगे तुम को जल्द ही छोड़ देंगे । यह कह कर हमारी पुत्री शिव कुमारी को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था जबकि हमारे परिवार वाले चंदन को समझाने का काफी प्रयास किया। परंतु वह मान नहीं रहा था और बुधवार को यह घटना कर दिया।

हम सभी को 3 बजे शाम को सूचना दिया कि आप की पुत्री मृत हो गई है। हम सभी तुरंत वहां पहुंचे और देखें कि हमारी पुत्री का पैर जमीन पर सटा हुआ था और फंदे से लटकी हुई थी। विवाहिता शिव कुमारी के पिता द्वारा दिए तहरीर के आधार पर चंदन पुत्र ईश्वर निवासी दिघुल पर केस दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir