रोहनिया भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में आठ माह के बच्चे हर्षित की हुई मौत,चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा। पिता का बच्चे ऊपर से पहले ही साया उठ चुका था कोरोना मैं ही हो चुका था पिता की मौत बच्ची की मां ममता देवी और दादी और बडे पिता मुकेश गुप्ता बच्चे को लेकर के हेरीटेज हॉस्पिटल भदवर में थे एडमिट बच्चे की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप