Friday, August 29, 2025

तरयां के शुभम गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता को किया लहूलुहान चौबेपुर तरयां के रहने वाले शुभम गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता

तरयां के शुभम गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता को किया लहूलुहान

चौबेपुर तरयां के रहने वाले शुभम गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता को तरयां गांव के ही विजय यादव पुत्र स्वर्गीय कल्लू यादव उनका लड़का हर्ष यादव, बाबू यादव पुत्र गण विजय बहादुर यादव, लाल बहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय कल्लू यादव ने मिलकर गाली गलौज देते हैं खूब मारा पीटा ईट पत्थर से भी मारा पीटा।
शुभम ने बताया कि मुझे गोलू यादव ने ईट से मेरे सिर पर प्राणघातक हमला किया जिससे मेरा सिर फट गया। काफी खून बहने लगा ।लाल बहादुर ने शुभम के दादी बसंता देवी को उठाकर पटक दिया ।और मारकर घायल कर दिया। उनके हाथ में काफी चोट आई है। खून बहने लगा मारपीट के बाद गड़ासे से काटने की धमकी दे रहे हैं। इसकी f.i.r. आईपीसी की धारा 323, 504 ,506 ,336 में चौबेपुर थाने पर दर्ज करा दी गई है। पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा है।

शुभम गुप्ता वह बसंता देवी ने बताया कि परिवार के ऊपर कभी भी प्राण घातक हमला हो सकता है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir