Friday, August 29, 2025

बैक में छत एवं लाकर काटकर चोरी करने वाले शातिर चोरों के विरुद्ध की गई गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही।

बैक में छत एवं लाकर काटकर चोरी करने वाले शातिर चोरों के विरुद्ध की गई गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही।

 

चन्दौली ब्यूरो,/पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चन्दौली में इंडियन बैक में दिनांक 30/31.01.2022 को लाकरों को काटकर आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1.डूग्गू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज् झारखंड, 2. पवन शाहा पुत्र शम्भू नाथ साहा निवासी बेगमगंज थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड, 3. मिट्ठू मंडल उर्फ मिथुन पुत्र शिवशंकर निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज , 4.गौरव कुमार मंडल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मंडल निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज, 5.भानू प्रताप सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी नगर पालिका कालोनी दारानगर थाना गोविन्दनगर जिला कानपुर, 6. पूजा पत्नी गोपी निवासी जंगलपाड़ा थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड, 7.आलोक कुमार पुत्र श्रवण मलाकान्त निवासी जंगलपाड़ा थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड, 8.सोनू खां पुत्र अफसर खां निवासी नईबाजार थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार के विरुद्ध थाना कोतवाली चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/22 धारा 457/380/427/411 भादवि तथा इलाहाबाद बैक में छत काटकर सिक्कों की चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 02/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्तगण का एक शातिर गिरोह है। जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/22 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट अभियुक्तगणो के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक कार्यावही की जा रही है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir