Friday, August 29, 2025

वाराणसी के तुलसी घाट पर आज फिर दो युवकों के डूबने से मौत.

वाराणसी के तुलसी घाट पर आज फिर दो युवकों के डूबने से मौत.

गंगा में डूबे मृत युवकों का शव कुछ ही देर बाद एनडीआरएफ की टीम ने गंगा से बाहर निकाल लिया था।

मृतको में अभिमन्यु सिन्हा पुत्र संजीव कुमार सिन्हा पता वार्ड नं 42 हाउस नं 785 बैडन सिंगरौली (एमपी ) उम्र 20 वर्ष वा समीर विश्वकर्मा पुत्र भाईलाल पता मैन रोड मौर्य पट्टी भदोही ( यूपी) उम्र करीब 20 वर्ष

गंगा में डूबे अभिमन्यु सिन्हा और समीर विश्वकर्मा दुर्गाकुंड में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir