Friday, August 29, 2025

तियरा में विचार परिवार का एक भब्य हुआ होली मिलन समारोह।

तियरा में विचार परिवार का एक भब्य हुआ होली मिलन समारोह।
करमा, सोनभद्र(बी एन यादव )
स्थानीय थाना क्षेत्र के तियरा शिव दत्त में विचार परिवार का एक भब्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के द्वारा होली पर्व पर समाज में सौहार्द व समरता बनाये रखने के उद्देश्य के साथ ही त्योहार के सकारात्मक पक्षो को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना ही इसका मुख्य उद्देश्य रहा।कार्यक्रम के दौरान ए डी ओ पंचायत, व रामनिहोर यादव पूर्व अध्यक्ष सपा ने कहा की मातृ शक्तियों का अभिनन्दन करते हुए समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बताया।गोपाल सिंह बैद ने होली पर्व के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, आर्थिक एवम सामाजिक पक्षों को रखते हुए हिरण्यकश्यप, नर सिंह, होलिका तथा प्रह्लाद के बड़ी रोचकता व सरलता के साथ वर्णन किया।इस अवसर पर पंडित विपिन तिवारी, वकील अहमद, गोपाल सिंह, प्रदीप पांडेय, ई0प्रकाश पांडेय, शैलेन्द्र पटेल,ए डी ओ पंचायत रामशिरोमणि पाल, रामनिहोर पूर्व जिला अध्यक्ष सपा, डॉ0 हीरालाल, राजाराम दुबे, मुस्तकीम, देवेन्द्र भाई पटेल, धर्मबीर तिवारी पूर्व जिला ध्यक्ष भाजपा, अजित रावत जिलामंत्री के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir