Friday, August 29, 2025

डुगडुगी बजा कर धारा 82 के अंतर्गत चस्पा की गई नोटिस

डुगडुगी बजा कर धारा 82 के अंतर्गत चस्पा की गई नोटिस

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गाँव के रम्पथरा गांव में अभियुक्त के घर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही हेतु नोटिस चस्पा किया गया।

  जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करमा थाने के वरिष्ठ एस एस आई विनोद कुमार यादव ने सिरसिया ठकुराई के रम्पथरा टोला निवासी रामलाल व नंदू पुत्रगण मिश्री के घर पर एवम अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही हेतु गाँव मे डुगडुगी बजवा कर नोटिस चस्पा किये। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त गण के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir