Saturday, August 30, 2025

काशी के रेवि पाल का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के एथलेटिक्स में फिर जलवा

काशी के रेवि पाल का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के एथलेटिक्स में फिर जलवा

एथलेटिक्स फिडरेशन ऑफ इंडिया द्वितीय खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी खेल 2021 श्री कांतिरावा स्टेडियम बेंगलुरू जोकि 30 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक आयोजित हुई थी इस चैंपियनशिप में बनारस की


धावक रेवि पाल ने 3 किलोमीटर स्टीपल चेस दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीती, इनका खेलो इंडिया खेलो का दूसरा मेडल है यह हमारे पूरे काशी वासियों के लिए गर्व की बात है यह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की बी. ए. तृतीय वर्ष छात्रा भी है । भारतीय खेल प्राधिकरण बी. एच.यू. कैम्पस वाराणसी में ही कोच श्री संजीव श्रीवास्तव के देखरेख में अपनी ट्रेनिंग भी कर रही हैं श्री संजीव श्रीवास्तव अपने पूरे लगन से बच्चों को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं।। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियो व बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अधिकारीयों द्वारा धावक रेवि पाल को बधाई भी दी गई

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir