बोलेरो के ठोकर सेअधेड़ की मौत,दूसरा घायल
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया पेट्रोल पंप के पास बोलेरो ने मारी टक्कर उस टक्कर से भगवान दास 55वर्ष धौरहरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 7:30लगभग भगवान दास (55)वर्ष धौरहरा गांव से पगिया रोड स्थिति पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल लेने के लिए आया हुआ था , तेल लेकर जैसे ही रोड पर पहुंच ही रहा था कि अचानक बोलेरो ने टक्कर मार दी।जिससे भगवान दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वही साथ में भरकवाह निवासी अशोकभारती (35)वर्ष पुत्र राजकुमार घायल हो गया। जिसे 112 नंबर की गाड़ी से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। सूचना पाते ही कर्मा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस जिलाअस्पताल भेज दिया। उधर सूचना लगते ही घर में मातम छा गया।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया पेट्रोल पंप के पास बोलेरो ने मारी टक्कर उस टक्कर से भगवान दास 55वर्ष धौरहरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 7:30लगभग भगवान दास (55)वर्ष धौरहरा गांव से पगिया रोड स्थिति पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल लेने के लिए आया हुआ था , तेल लेकर जैसे ही रोड पर पहुंच ही रहा था कि अचानक बोलेरो ने टक्कर मार दी।जिससे भगवान दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वही साथ में भरकवाह निवासी अशोकभारती (35)वर्ष पुत्र राजकुमार घायल हो गया। जिसे 112 नंबर की गाड़ी से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। सूचना पाते ही कर्मा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस जिलाअस्पताल भेज दिया। उधर सूचना लगते ही घर में मातम छा गया।