Friday, August 29, 2025

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के भतसार गांव निवासी किसानों

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के भतसार गांव निवासी किसानों

ने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से लगाई गुहार और बताया जा रहा है कि इस ट्यूबवेल की समस्या विगते 20 अप्रैल से ही खराब है लेकिन किसानों ने हर बड़े आला अधिकारियों संग लगाई गुहार फिर भी अधिकारियों ने किसानों के इन समस्या को किया अनदेखा 20 अप्रैल से ट्यूबेल की मोटर जल चुकी है किसानों का कहना है कि हर बार अधिकारियों ने पुराना ही मोटर रिपेयरिंग करके लगा दिया करते हैं 10 दिन चल जाने के बाद मोटर पुनः फिर जल जाती है हम लोगों की आला अधिकारियों से मांग है कि न्यू मोटर लगाया जाए जिससे किसानों को परेशानी ना झेलनी पड़े और देखा जाए कि बिगते काफी वर्षों से नाली की समस्या बढ़ती जा रही है दिन प्रतिदिन नाली जर्जर होती जा रही है लेकिन हमने इस नाली को लेकर भी हर अधिकारियों संग लगाई गुहार लेकिन फिर भी अधिकारियों ने किसानों के इस कार्य को देखते हुए भी अनदेखा किय

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir