वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के भतसार गांव निवासी किसानों
ने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से लगाई गुहार और बताया जा रहा है कि इस ट्यूबवेल की समस्या विगते 20 अप्रैल से ही खराब है लेकिन किसानों ने हर बड़े आला अधिकारियों संग लगाई गुहार फिर भी अधिकारियों ने किसानों के इन समस्या को किया अनदेखा 20 अप्रैल से ट्यूबेल की मोटर जल चुकी है किसानों का कहना है कि हर बार अधिकारियों ने पुराना ही मोटर रिपेयरिंग करके लगा दिया करते हैं 10 दिन चल जाने के बाद मोटर पुनः फिर जल जाती है हम लोगों की आला अधिकारियों से मांग है कि न्यू मोटर लगाया जाए जिससे किसानों को परेशानी ना झेलनी पड़े और देखा जाए कि बिगते काफी वर्षों से नाली की समस्या बढ़ती जा रही है दिन प्रतिदिन नाली जर्जर होती जा रही है लेकिन हमने इस नाली को लेकर भी हर अधिकारियों संग लगाई गुहार लेकिन फिर भी अधिकारियों ने किसानों के इस कार्य को देखते हुए भी अनदेखा किय